गृह मंत्री अमित शाह इसी महीने चुनावी राज्यों के दौरे पर जाएंगे। 14 और 15 अप्रैल को वे पश्चिम बंगाल जाएंगे, जबकि 30 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे। इन राज्यों के अलावा तमिलनाडु भी उनके दौरे में शामिल है। ये दौरे आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र किए जा रहे हैं। भाजपा इन राज्यों में अपनी रणनीति को मज़बूत करने की कोशिश कर रही है, खासकर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में, जहां पार्टी अभी तक सत्ता में नहीं आ सकी है।